कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। शहर के डाबला रोड़ स्थित न्यू पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कैलाश चंद सैनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर अनेक नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा का रुप धारण किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल कृष्णमय रंग में रंगा हुआ था। बच्चों की प्रस्तुतियां बेहद मनमोहक व आकर्षक थी। बच्चों ने न केवल कृष्ण-सुदामा झांकी निकाली गई और गानों पर नृत्य किया, बल्कि दही मटकी फोड़ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। चेयरमैन कैलाशचंद सैनी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समझ विकसित होती है। बच्चों का मानसिक विकास भी होता है। कार्यक्रम में विद्यालय के एमडी लेखराज सैनी, प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव, एचएम पूजा सैनी, कृष्ण कुमार, डा.हेमन्त सैनी, सुरेशचंद, विष्णु कुमार, रामस्वरूप, अमित कुमार, विपिन, सत्यवीर व कमल सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। दूसरी ओर शहर के शिव सरस्वती उमा विद्यालय और आदित्य स्कूल में भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।
2024-08-24