कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को अचानक यहां के उप कारागृह का औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार चौधरी सहित पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र कुमार बुरडक, सरुंड थानाधिकारी मौहम्मद इमरान, पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह भारी दल-बल के साथ अचानक जेल में पहुंचे। सभी औपचारिकताएं पूरी करते पुलिसकर्मियों को जेल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने सभी बंदियों की सघन तलाशी ली गई। साथ ही बैरकों को भी खंगाला गया। काफी देर तक की गई तलाशी अभियान के बाद अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जेल प्रशासन भी सहयोग में रहा। पूरी कार्रवाई में चार थानों का जाब्ता और पुलिस लाइन के जवान शामिल थे। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि एसडीएम की मौजूदगी में जेल की तलाशी ली गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक और अवांछित वस्तु नहीं मिली।
2024-08-24