KOTPUTLI-BEHROR: सडक़ पर उतरे सीआईएसएफ व पुलिस के जवान, विधानसभा चुनाव को लेकर किया फ्लैग मार्च

KOTPUTLI-BEHROR: सडक़ पर उतरे सीआईएसएफ व पुलिस के जवान, विधानसभा चुनाव को लेकर किया फ्लैग मार्च

क्रिटिकल बूथों पर पहुंचा बल, अधिकारियों ने लिया जायजा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शांतिपूर्ण और भयमुक्त विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने कोटपूतली शहर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जैफ एवं तहसीलदार सौरभ सिंह की अगुवाई में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के साथ शहर के मोरीजावाला धर्मशाला से फ्लैग मार्च प्रारंभ हुआ। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे फ्लैग मार्च में सीआईएसएफ के हथियारबंद जवान सहित सेक्टर अधिकारी, पटवारी व पुलिस थाने के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च में अधिकांश क्रिटिकल बूथों को कवर किया गया। शहर सहित क्षेत्र के रामसिंहपुरा, गोपालपुरा, खेडक़ी वीरभान, अमाई, खुर्दी, बड़बास, नागाजी की गौर समेत विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च पहुंचा। बूथों पर जाकर अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी जुटाई। साथ ही हर वर्ग को भयमुक्त होकर मतदान में शामिल होने की अपील की।

तहसीलदार सौरभ सिंह व थानाधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने गड़बड़ी फैलाने वालों और संदिग्ध लोगों के बारे में आमजन से पुलिस को सूचित करने की अपील की, ताकि उनके विरुद्ध ठोस कदम उठाया जा सके।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *