9 दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का आगाज
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम शक्ति मण्डल, कोटपूतली (ट्रस्ट) के तत्वावधान में स्थानीय श्री श्याम मंदिर का 9 दिवसीय 37वां श्री श्याम महोत्सव का आगाज मंगलवार को हुआ। महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री शिव महापुराण कथा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। सुबह शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें करीब 3100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ शामिल हुई। महंत श्रवण कुमार शर्मा ने विधिवत् पूजन करवाया। यात्रा में श्री श्याम प्रभु की मनमोहक झांकी व कथाव्यास राधेश्याम जी महाराज का रथ भी शामिल था तो वहीं कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी दिनेश मित्तल सिर पर शिवमहापुराण लेकर चल रहे थे। रास्ते में भाजपा नेता मुकेश गोयल व भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल सहित अनेक लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। श्रद्धालु श्याम बाबा का दर्शन कर मोरीजावाला धर्मशाला में आयोजित कथा में पहुंचे। कथा के लिए विशाल वाटरप्रूफ पांडाल तैयार किया गया है। पहले दिन कथा व्यास राधेश्याम महाराज ने शिव महापुराण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
25 अक्टूबर को होगा समापन
मंडल के अध्यक्ष श्यामलाल बंसल व महामंत्री मनोज दीवान ने बताया कि रोजाना दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कथा होगा। समापन पर 25 अक्टूबर को सुबह हवन व भंडारा होगा और रात्रि को 8 बजे से श्री श्याम प्रभु का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंडल के उपाध्यक्ष ख्यालीराम सैनी, कोषाध्यक्ष जगदीश सैनी, रमेश जिंदल, रमेश सैनी फूलवाले, सियाराम शर्मा, घनश्याम शर्मा, जितेन्द्र जोशी, भीम सैनी, राजू सैनी, सुभाष नारनोली, कैलाश सैनी, अशोक गुप्ता, कमल गुप्ता, घनश्याम अथोनिया, छाजूराम सैनी, महेश बंसल, बाबूलाल सैनी, हीरालाल सैनी, प्रदीप अग्रवाल, अरविंद सैनी, रजत जिंदल, विनोद जोशी, मनोज सोनी, सुनील कुमावत, पवन मोरीजावाला, सीताराम अग्रवाल व देव मोरीजावाला समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Share :