KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों की बैठक में बोली जिला कलेक्टर-मतदाता जागरुकता के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएं

KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों की बैठक में बोली जिला कलेक्टर-मतदाता जागरुकता के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएं

मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित हो न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं: शुभम चौधरी

शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों का करें निरीक्षण

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने शुक्रवार को यहां नगर परिषद् भवन स्थित कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनावों में को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की सभी दो सौ सीटों के लिए आगामी 25 नवंबर को मतदान होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की आदर्श आचार संहिता के सभी बिंदुओं की अनुपालन सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सार्वजनिक स्थानों, निजी स्थानों, सरकारी कार्यालयों से पोस्टर व बैनर हटाएं जाए। किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को कार्यमुक्त एवं कार्यग्रहण आचार संहिता में चुनाव आयोग के पूर्वानुमति के बिना नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कराकर मतदान केन्द्र का नाम, मतदाताओं की संख्या, बीट कांस्टेबल, बीएलओ आदि के नाम अंकित किए जाने की सूचना भिजवाएं। मतदान केन्द्रों पर छाया-पानी, बिजली, शौंचालय, रैंप व खिडकियों आदि की भी सूचना भिजवाएं। वृद्वजन व दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्रों नहीं आ सकते, उनकी सूची तैयार कराएं और उनके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। श्रीमती चौधरी ने निर्देश दिए कि सभी उपखंड अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों का निरीक्षण करें तथा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन्हें पांबद कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सैक्टर ऑफिसर, उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल व वीडियो निगरानी दल लगातार भ्रमण शुरु कर दें।

आयोजित करें स्वीप गतिविधियां

श्रीमती चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया जाए। इस दौरान न केवल मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाएं, बल्कि निर्वाचन विभाग द्वारा जारी संकल्प पत्र भी भरवाएं। साथ ही मॉक पोलिंग के जरिए बच्चों एवं युवा मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई जाए।

कानून व्यवस्था में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

कानून व्यवस्था को लेकर श्रीमती शुभम चौधरी ने कहा कि किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में सभी अधिकारी अपने क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और तत्काल सूचित करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही करें। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था और इसके लिए नियुक्त अधिकारियों के कार्य दायित्व निर्वहन पर डिटेल से बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आचार संहिता उलंघन या चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाला घटनाक्रम होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Share :

2 Comments

  1. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *