कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरुक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम लगातार जारी है। इसके तहत 16 से 22 नवंबर तक डेमोक्रेसी वीक के रुप में सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मतदाता जागरुकता रैली, लोक नृत्य, म्यूजिकल बैंड एवं मतदान शपथ, समावेशी वॉकाथॉन, ट्राई साइकिल रैली, वोट ट्री एवं महिला रंगोली व महिला मार्च जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में राजकीय बालिका उमावि, कोटपूतली में महिलाओं द्वारा ऑरेंज थीम पर मतदाता जागरुकता संबंधित विभिन्न तरह की रंगोली बनाई गई व रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरुक किया गया। रंगोली में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ सतपाल यादव, महिला पर्यवेक्षक संतरा यादव, किरण धुवां, आशा शर्मा समेत 200 कार्यकर्ता व बालिकाएं शामिल थी।
2023-11-21
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.