कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के हंस लॉ कॉलेज, कोटपूतली में मतदाता जागरुकता मिशन को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के निदेशक उमेश बंसल ने अपने संबोधन में मतदाता जागरुकता के संबंध में प्रश्नोत्तर कर ज्ञानवर्धन किया एवं मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करके अपना वोट आवश्यक रुप से डालने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया और सभी को शपथ दिलाई। कॉलेज के प्राचार्य डा.प्रेमप्रकाश यादव ने विद्यार्थियों को आदर्श आचार संहिता एवं मतदाता जागरुकता पर वोट का महत्व बताते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्वक ढंग सें सभी अपना कीमती वोट आवश्यक रुप से डालने जाएं। अपने समाज एवं परिवार को मतदान के बारे में जागरुक करें। देशहित में सभी को मतदान करना चाहिए। चुनाव में वोट का बुद्धिमता से प्रयोग कर प्रदेश एवं क्षेत्र में विकास में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर सहायक आचार्य डा.रेखा, डा.मनु कुमारी, स्नेहा, राहुल सोनी, संजय कुमार बंसल, कार्तिक योगी, अभय कुमार, दिनेश सैनी आदि उपस्थित थे।
2023-10-26
t0ym55
qgpc5m
6532kf
gxbhyw
0pgx2d
7u8e5t
3l5sg5
ifenbz