कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली जेल में मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक कैदियों ने जमकर ठुमके लगाते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण तथा श्री हरिहर सत्संग मंडली द्वारा विभिन्न भजनों और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। भजनों की धुन पर अनेक कैदी खुद को रोक नहीं सके और नाचते-गाते हुए कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में जेलर प्रेमप्रकाश मीणा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने धर्म पर रहेगा, वह व्यक्ति ही धर्म व राष्ट्र की रक्षा कर सकेगा। कार्यक्रम में सतीश शर्मा, शेरसिंह यादव, सुभराम शर्मा, बिल्लूराम, रोशनलाल, अंतराम तथा संतू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-01-14