आमसभा में महाराजा शूर सैनी जयंती भी मनाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के सैनी सभा की जनसमिति की ओर से मंगलवार को समाज की आमसभा आयोजित हुई। इस दौरान महाराजा शूर सैनी जयंती मनाए जाने के साथ ही समाज के आम चुनावों पर भी चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता जन प्रमुख रामौतार सैनी ने की। इस दौरान समाज के लोगों ने महाराजा शूर सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। बिड़दीचंद हवलदार, हनुमान सैनी, जगदीश प्रसाद, धर्मवीर सैनी, राजकुमार, राकेश कुमार सैनी, जगदीश प्रसाद, रमेश सैनी, कैलाशचंद सैनी सहित अनेक वक्ताओं ने महाराज शूर सैनी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान संस्था की नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए सुझाव लिए गए तथा विचार-विमर्श के बाद सदस्यता अभियान चलाकर चुनाव करवाने पर सहमति बनी। आमसभा में नत्थूराम सैनी, प्रहलाद सैनी, रणजीत सैनी, बाबूलाल सैनी, चिमनलाल सैनी, फूलचंद सैनी, रामकुमार सैनी, ओमप्रकाश सैनी, योगेश कुमार, फूलचंद सैनी, ख्यालीराम कन्हैया लाल सैनी, प्रमोद सैनी, कमल सैनी, अमित सैनी, रमन सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।