कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक ली। यहां पंचायत समिति के वीसी रुम में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यात्रा के दौरान भारत सरकार की कुल 17 योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जाए और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। उन्होंने इसके तैयारी के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम योगेश कुमार डागुर, एसडीएम मुकुट सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
2023-12-12