KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में दुष्यंत चौटाला ने किया रोड़ शो, प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास, चौटाला बोले- राजस्थान 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेजेपी

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में दुष्यंत चौटाला ने किया रोड़ शो, प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास, चौटाला बोले- राजस्थान 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेजेपी

रोड शो शामिल रहे सैंकड़ों वाहन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने भी जोर लगाना शुरु कर दिया है। पार्टी ने जन संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को कोटपूतली में रोड़ शो किया। इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। नेशनल हाईवे स्थित कोटपूतली के मोरदा गांव से शुरु हुआ रोड़ शो क्षेत्र के विभिन्न गांवों और शहर से होकर गुजरा। रैली में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल हुए। इस दौरान बातचीत में चौटाला ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। राजस्थान में हमारी पार्टी लगभग 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कई सीटों पर प्रत्याशियों का चयन भी कर लिया गया है। हर जगह हम जिताऊ व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान मिले स्वागत-सम्मान के लिए लोगों का आभार जताया। रोड शो के दौरान मोलाहेड़ा सहित शहर के सब्जी मंडी, नगर परिषद के सामने, कोर्ट परिसर के सामने, नागाजी की गौर व अनेक गांवों में रैली का स्वागत किया गया। रैली में एक वाहन में दुष्यंत चौटाला सहित क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी रामनिवास यादव सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। रैली में बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला और पार्टी के अनेक पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे।

जोधपुरा धरने में भी पहुंचे डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी राजस्थान प्रभारी दिग्विजय सिंह चौटाला सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोधपुरा गांव में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में 316 दिनों से चल रहे धरने में भी शामिल हुए। जेजेपी उम्मीदवार रामनिवास यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों से अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री ने धरनार्थियों की समस्याओं को विस्तार से सुना तथा सभी मांगों को वाजिब बताते हुए कहा कि कोटपूतली में हमारी जीत होते ही सबसे पहले ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। फैक्ट्री की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और हरियाणा की तजऱ् पर स्थानीय लोगों को रोजगार में 75 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करवाने का काम किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास, धरना कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल यादव, प्रभुदयाल, हरभगत, कैलाश यादव आदि ने भी विचार रखे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *