KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली से बड़ी खबर, रुपयों के लेनदेन को लेकर अपने साथी का गला रेता, पुलिस ने दिखाई तत्परता, सूचना मिलते ही आरोपी को धर दबोचा

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली से बड़ी खबर, रुपयों के लेनदेन को लेकर अपने साथी का गला रेता, पुलिस ने दिखाई तत्परता, सूचना मिलते ही आरोपी को धर दबोचा

कोटपूतली के भूरीभड़ाज ग्राम स्थित एमडीआर रोड़ की घटना

पीडि़त और आरोपी दोनों हैं बनेठी गांव के निवासी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के भूरीभड़ाज ग्राम स्थित एमडीआर रोड़ के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने साथी को झांसे में लेकर वाहन में बैठाकर मौके पर ले गया और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। प्रागपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में बुरी तरह से जख्मी युवक अब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और देर रात्रि को आरोपी को दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि पनियाला थाना क्षेत्र के बनेठी ग्राम निवासी आरोपी महेश अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र ने उसी गांव के युवक राकेश पुत्र सुबेसिंह कुमावत (21) को एक गाड़ी में बैठाकर घुमने निकल गया। मामले के अनुसार, आरोपी महेश अग्रवापल साथ राकेश को विभिन्न रास्तों से घुमाते हुए बुधवार रात्रि को द्वारिकपुरा गांव होते ही प्रागपुरा थाना क्षेत्र स्थित एमडीआर रोड़ के पास पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई और महेश ने आव देखा न ताव, अपने साथ लाए उस्तरे (धारदार हथियार) से उसका गला रेत डाला।

मरा हुआ समझ कर छोड़ा भाग आरोपी

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी ने राकेश के गले पर गहरा घाव कर दिया था। मौके पर भारी मात्रा में खून बह चुका था। आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर अपनी गाड़ी से लेकर वहां से भाग छूटा। इधर, किसी ने जख्मी युवक को तड़पता देख उसकी सूचना प्रागपुरा पुलिस को दी। इत्तला मिलते ही पुलिस में हडक़ंप मच गया। एएसपी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जख्मी युवक को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। इसी दौरान युवक ने पुलिस को पर्चा बयान देकर आरोपी का नाम बता दिया।

मामले में सुने एएसपी का बयान

घर से दबोचा गया आरोपी

आरोपी का नाम-पता मालूम पड़ते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम सिविल ड्रेस में बनेठी गांव पहुंच गई और देर रात्रि को पुलिस ने आरोपी महेश अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र को दबोच लिया। प्राथमिक छानबीन में सामने आया है कि आरोपी ने रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर युवक को उस्तरा से गला रेता है। हांलाकि, अपने बयान में पीडि़त युवक रुपयों के लेनदेन की बात से इंकार कर रहा है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ कर रही है।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *