कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शनिवार को कुल 7 घंटे बिजली बंद रखी जाएगी। 220 केवी जीएसएस की एईएन पूनम यादव ने बताया कि 33 केवी फीडर कोटपूतली की सप्लाई सुबह साढ़े 8 से 10 बजे तक तथा 33 केवी फीडर बड़ाबास की सप्लाई सुबह 10 से साढ़े 11 बजे तक बंद रखी जाएगी, जिससे दोनों जीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। दूसरी ओर एईएन सुभाष यादव ने बताया कि 132 केवी जीएसएस पावटा से निकलने वाले 33 केवी पावटा फीडर पर शनिवार को सुधार कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इस दौरान पावटा शहर, किराड़ोद, अहीर की बावड़ी, ललाना, लाडाकाबास, कल्याणपुरा, भोमियाजी, बडनगर एवं आसपास के क्षेत्र की सप्लाई दोपहर 1 से 5 बजे तक बंद रहेगी।
2024-11-22
yowktq
akz04j
j7m7r2
p94t3u
8z2gm5
ekjnxp
rgwtv0