कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, नीमराना निवासी निहाल पुत्र राधेश्याम बाल्मिकी, बुटेरी निवासी मोहन पुत्र मंगूराम व नीमराना निवासी संजय पुत्र श्रीराम एक बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे। यहां हाईवे स्थित पूतली मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। दूसरी ओर हाईवे स्थित कंवरपुरा गांव के पास एक ट्रक ने पीछे से आगे चल रहे ऑटो के टक्कर मार दी, जिससे ऑटों में सवार अभिषेक पुत्र गुलजारीलाल निवासी जयसिंहपुरा पावटा बुरी तरह से जख्मी हो गया। चिकित्सकों ने दोनों हादसों में जख्मी निहाल व अभिषेक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया है।
2024-01-27
8j0nh7
q0i16p
whdbcg
o1evi0
iyfqbg
1m0m2o
kyi9vz
ywjn33