कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल रुप से कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लोगों से सीधा संवाद करेंगे। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश मिलने के बाद जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इसे लेकर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिले में राजकीय सरदार उमावि कोटपूतली, राजकीय उमावि विराटनगर, महात्मा गांधी स्कूल बहरोड़, राजकीय महाविद्यालय बानसूर में आयोजन किए जायेंगे। इसे लेकर कलेक्टर ने एक बैठक लेकर अधिकारियों को कार्यक्रम की पूरी तैयारी समय से पहले करने के निर्देश देते हुए आमजन की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में योजनावार प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करवाने के निर्देश भी दिए और प्रत्येक कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही।