कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा ने जिला प्रभारी सतवीर यादव एवं सह संभाग प्रभारी सत्यनारायण चौधरी की सहमति से कोटपूतली निवासी गोपाल अग्रवाल को भाजपा जिला जयपुर देहात (उत्तर) का महामंत्री मनोनीत किया है। गोपाल के पास अभी नगर मंडल अध्यक्ष का दायित्व था। अब जिला महामंत्री बनने पर अनेक लोगों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी।
2023-11-08
qywr8s
xhkbi9
nz1mtp