अचानक सामने आया ट्रैक्टर, चार जख्मी
बाइक-पिकअप के बीच भिड़ंत में युवक की मौत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली परिक्षेत्र में बुधवार को हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बालक समेत पांच लोग जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, कोटपूतली के गोरधनपुरा ग्राम निवासी हेमराज पुत्र रमेश यादव (28) अपने परिवार की किशोरी मुस्कान पुत्री नरेश के साथ बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे। गोरधनपुरा से राजनौता जाने वाले रोड़ पर तेज गति से आई पिकअप जीप ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। लोगों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए यहां के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हेमराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक पिकअप को भगा ले गया, जिसे कुछ दूर आगे पकडक़र कब्जे में ले लिया गया है। दूसरी ओर नांगल पंडितपुरा गांव के निकट गुजर रही एक बाइक के सामने अचानक ट्रैक्टर के आ जाने से मासूम बालक समेत चार लोग जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, नांगल पंडितपुरा गांव में ग्राम निवासी हंसराज गुर्जर सहित योगेश जांगिड़ व राजबाला एक बाइक पर सवार होकर एक वर्षीय बालक जतिन के साथ नांगल पंडितपुरा रोड़ से गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक ट्रैक्टर के सामने आ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे मासूम बालक समेत चारों बुरी तरह से जख्मी हो गए। लोगों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया।