KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा, महर्षि वाल्मीकी, भगवान राम, हनुमान, लव-कुश की सजाई झांकी

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा, महर्षि वाल्मीकी, भगवान राम, हनुमान, लव-कुश की सजाई झांकी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महर्षि वाल्मीकि के प्राकट्य दिवस पर शनिवार को हर हर वाल्मीकि युवा संगठन एवं समाज की ओर से कोटपूतली में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए और शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल दर्जनों झांकियों ने सबका मन मोह लिया। शहर के बड़ाबास मौहल्ला स्थित सामुदायिक भवन से गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा में अघोरी शिव सहित महर्षि वाल्मिकी, माता सीता, हनुमान जी, लव-कुश की मनमोहक झांकियां शामिल थी। रास्ते में अनेक कलाकार करतब दिखाते हुए चल रहे थे। आयोजन में संगठन से जुड़े रोहिताश, महेशचंद, बंशीधर, जीतू कुमार, रामसिंह, मुकेश कुमार, मिंटू, अमरनाथ, ताराचंद, पप्पूराम, धनराज, संजय कुमार, महावीर, अमीचंद आर्य, सुंदरलाल, विक्रम, ओमप्रकाश, गिरधारी लाल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सेवाएं दी। रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। अंत में बड़ाबास मौहल्ले में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने पंगत-प्रसादी ग्रहण की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *