कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर एसपी शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में आमजन को निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का आव्हान करते हुए कहा कि हर मतदान केन्द्र पर पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्था की जाएगी। मतदाता स्वतंत्र होकर अपने नेता का चुनाव करें। एसपी ने आचार संहिता की पालना करने पर भी जोर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव ने भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने व पुलिस कार्य प्रणाली में अपेक्षित सहयोग की अपील करते हुए आगन्तुकों का आभार जताया। बैठक में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों ने नवगठित जिले में सुचारु रुप से कार्य संचालन पर आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं चुनावी व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
2023-10-28