कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान लगातार जारी है। खनिज अभियन्ता धर्मसिंह मीणा की देखरेख में चलाए जा रहे राज्यव्यापी सघन अभियान के तहत मंगलवार को जिले में अवैध खनन, निर्गमन भण्डारण की चैकिंग के दौरान टीमों ने अलसुबह अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। केशवाना औद्योगिक क्षेत्र, पनियाला थाना, देवता, बनेठी, चोटिया जोन, नारहेड़ा, सरुंड, पवना अहीर, नाड़ी एरिया, मीरपुर फार्म, पंचपहाड़ी, पाछूडाला आदि स्थानों पर दी गई दबिश के दौरान मैसेनरी स्टोन के अवैध खनन व निर्गमन में लिप्त पाए जाने पर 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं डम्परों को जब्त कर उन्हें पुलिस थानों के सुपुर्द किए गए। खान विभाग द्वारा वाहन चालकों एवं मालिकों पर लगभग 1 लाख 51 हजार 97 रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया। कलेक्टर ने बताया कि संयुक्त जांच दल ने गत दिवस 4 वाहन सरुंड थाना क्षेत्र में, 2 वाहन प्रागपुरा थाना क्षेत्र में, 2 वाहन बहरोड़ थाना क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त पाए जाने पर उन्हें जब्त किया गया था और तीन वाहनों पर खान विभाग द्वारा अवैध परिवहन करने पर कुल 2 लाख 84 हजार 640 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।
2024-01-16