धूमधाम से मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अग्रवाल समाज समिति द्वारा रविवार को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। शाम को अग्रसेन भवन से महाराज अग्रसेन की लवाजमे के साथ शोभा यात्रा निकली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अग्रसेन कटला स्थित अग्रसेन मंदिर में पहुंची और वहां आरती के बाद हनुमान शरण मार्ग स्थित अग्रसेन की मूर्ति के आगे महाआरती का आयोजन व आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया गया। शोभा यात्रा में घोड़ा बग्गी व महाराज अग्रसेन की झांकी सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक इलैक्ट्रिक झांकियां सजाई गई थी। झाकियों के आगे बैंड की धुन पर अग्र बंधु नाचते-झूमते चल रहे थे तो वहीं महिलाएं गरबे की धुन पर डांडिया खेलती शामिल हुई। यात्रा के आगे-आगे घुड़सवार चल रहे थे। विभिन्न स्थानों पर यात्रा के स्वागत में तोरण द्वार लगाए गए थे। इससे पहले वार्षिक अधिवेशन, वृद्ध दंपत्ति व प्रतिभा सम्मान तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में उन दंपत्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिनके विवाह को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके थे। महामंत्री रामचंद्र अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बालास्या ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। अध्यक्ष अशोक गोयल ने आभार जताया। कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश गोयल, डा.अश्विनी गोयल, डा.ओपी गुप्ता, मैथली शरण बंसल, रमेश किताब वाला, राजेश बंसल, किशन शरण, रेणू अग्रवाल, पार्षद मीनू बंसल, मनोज गोयल, उपाध्यक्ष सांवरमल गोयल, मंत्री दिनेश सिंघल, अनिल मंगल, अमरनाथ बंसल, रमेश सवाईका, दीपक अग्रवाल, नरेश गर्ग, असीम गुप्ता, प्रदीप बड़ा, गोविन्द बिदाणी, रमेश जिंदल, सुरेश मोठूका, राजेश बंसल, रामप्रकाश बंसल, प्रदीप अग्रवाल, नागरमल, दिलीप गोयल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Share :