KOTPUTLI-BEHROR: संयुक्त सहायता अनुदान एवं विशेष योग्यजन यू.डी.आई.डी. (चिन्हीकरण)

KOTPUTLI-BEHROR: संयुक्त सहायता अनुदान एवं विशेष योग्यजन यू.डी.आई.डी. (चिन्हीकरण)

ब्लॉक स्तरीय शिविर कोटपुतली में आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को पंचायत समिति कोटपुतली में संयुक्त सहायता अनुदान एवं विशेष योग्यजन यू.डी.आई.डी. (चिन्हीकरण) ब्लॉक स्तरीय शिविर पंचायत समिति कोटपुतली में आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार पिंगोलिया ने दिव्यांग जनों से संबंधित तथा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से एवं सरल भाषा में जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि शिविर में यूडीआईडी एवं दिव्यांग चिन्हीकरण के 66 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया तथा 60 आवेदन विभिन्न कृत्रिम अंग व उपकरण प्राप्त किए। उन्होंने बताया की पंजीकरण के बाद चयनित लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर आयोजित किए होने वाले शिविर में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाने हैं।
शिविर में चिकित्सा विभाग से डॉ सुरेश कुमार, डॉ ममता वर्मा, डॉ श्याम सुंदर, रामनिवास यादव, विनोद कुमार सैनी, सीएचओ संदीप कुमार यादव, मिश्रा देवी, सीमा गुर्जर तथा विभागीय श्री तेजपाल वर्मा , देवेन्द्र यादव,मोनू शर्मा छात्रावास अधीक्षक तथा सभी उपस्थित दिव्यांग लाभार्थियों ने भाग लिया।

Share :

90 Comments

  1. UK online pharmacy without prescription: online pharmacy – private online pharmacy UK

  2. cialis generico: cialis – pillole verdi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *