कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर की ढ़ाणी कायथावाली में श्री भोमियां जी महाराज का विशाल मेला रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। जानकीदास महाराज के सानिध्य में शनिवार को सुबह 8 बजे अखण्ड श्रीरामचरित्र मानस पाठ का शुभारम्भ हुआ। जिसका समापन रविवार को सुबह 8 बजे होगा। इसके बाद सुबह सवा 7 बजे कलश यात्रा, सवा 9 बजे हवन यज्ञ, दोपहर सवा 12 बजे से प्रसादी वितरण एवं रात्रि सवा 9 बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
2025-05-10
6h4916
3v6j65
1a80d1
9bswkz
9bswkz
vq7k9z
atw0hb