कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले की कोटपूतली थाना पुलिस ने अवैध शराब में लिप्त एक आरोपी तथा तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेडक़ी वीरभान रोड़ पर दबिश दी तो एक व्यक्ति अवैध शराब के साथ पाया गया। पुलिस ने आरोपी सतीश उर्फ सत्यवीर (26) पुत्र दिलराज मेघवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब जब्त कर ली। दूसरी ओर पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटी क्रमश: धर्मपाल (25) पुत्र बहादुर गुर्जर व सुभाष उर्फ डल्लू (24) पुत्र पोकरमल गुर्जर दोनों निवासी ग्राम कल्याणपुरा कलां एवं मनोज उर्फ पांडू उर्फ मनोहर (30) पुत्र नत्थूराम मीणा निवासी प्रागपुरा को गिरफ्तार किया है।
2023-10-26