KOTPUTLI-BEHROR: रिवाल्वर की नोक पर 4 लाख रुपए की लूट, दो माटरसाईकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, लूट के शिकार किसान ने दर्ज कराया मुकदमा

KOTPUTLI-BEHROR: रिवाल्वर की नोक पर 4 लाख रुपए की लूट, दो माटरसाईकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, लूट के शिकार किसान ने दर्ज कराया मुकदमा

सरसों बेचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर जा रहा था किसान

घटनास्थल को लेकर कई घंटे तक आपस में उलझी रही कोटपूतली व पनियाला थाना पुलिस

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली थाना क्षेत्र में दो मोटरसाईकिलों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने रिवाल्वर की नोक पर एक किसान को लूट लिया। किसान बानसूर मंडी में सरसों बेचकर वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बदमाश रिवाल्वर की नोक पर धमकाकर बारदाने में रखी 3 लाख 92 हजार रुपए लूटकर चंपत हो गए। घटना के बाद पनियाला और कोटपूतली थाना पुलिस घटनास्थल को लेकर कई घंटे तक आपस में उलझी रही। आखिरकार, थाना क्षेत्र की सीमा तय होने पर पीडि़त किसान ने मंगलवार को कोटपूतली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जानकारी के मुताबिक, हसनपुरा ग्राम निवासी पृथ्वी सिंह पुत्र जगदीश सोमवार को बानसूर मंडी में सरसों बेचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर देर शाम को वापस अपने घर लौट रहा था। पीडि़त के मुताबिक, वह चिमनपुरा रोड़ से अमरपुरा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते से गुजर रहा था कि इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक करके उसे रुकवा लिया और एक व्यक्ति ने रिवाल्वर निकालकर उसकी कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए चुप करा दिया और शेष दो बदमाश उसके दोनों तरफ खड़े हो गए। इसी दौरान पीछे से एक अन्य बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाश ट्रॉली पर चढ़े और बारदाने में रखी 3 लाख 92 हजार 200 रुपए की नकदी निकालकर फरार हो गए। उनके जाते ही किसान के पास खड़े तीनों बदमाश भी बाइक लेकर कोटपूतली की तरफ भाग गए।

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

पीडि़त किसान ने तुरंत घरवालों को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। इत्तला के काफी देर बाद पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को देखकर कहा कि यह हमारे इलाके में नहीं है, यह क्षेत्र कोटपूतली थाने की सीमा में पड़ता है। इस पर पीडि़त ने कोटपूतली थाने में संपर्क किया तो जवाब मिला कि वह इलाका पनियाला थाना क्षेत्र में आता है। पीडि़त व उसका परिवार देर रात्रि तक परेशान रहा। आखिरकार, मंगलवार को सुबह कोटपूूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और इलाका कोटपूतली थाना क्षेत्र में होने की पुष्टि के बाद पीडि़त को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। पीडि़त किसान ने बताया कि यदि पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल नाकाबंदी व अन्य कदम उठा लेती तो बदमाश पकड़ में आ सकते थे। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *