KOTPUTLI-BEHROR: रामसिंहपुरा में बैठक, किसान एकता पर जोर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम रामसिंहपुरा में आयोजित स्वागत-सत्कार बैठक में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संगठित होकर अपनी फसलें बेचने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसान बेईमानी को भाग्य मानने की सोच छोड़ें और अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों। बैठक में बताया गया कि गांव में 12000 क्विंटल सरसों उत्पादन पर किसानों को 5400 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से फसल बेचनी पड़ी, जिससे करीब 36 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इसकी वजह समय पर खरीद केंद्र न खुलना और एमएसपी पर खरीद न होना बताया गया। प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव ने गांव-गांव में इकाई गठन का सुझाव दिया, जिस पर ग्राम रामसिंहपुरा किसान इकाई गठित की गई। राजेंद्र जाखड़ को अध्यक्ष, नाथूराम, भोम सिंह, कैलाश जाखड़ और सुरेश नंबरदार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। सद्दालाल जाखड़ को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा का भी साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *