कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ पर खड़ी मोटरसाईकिल कुछ मिनट के अंतराल में ही चोर उड़ा ले गए। जानकारी के मुताबिक, दौसा जिले का रहने वाला मुकेश कुमार शर्मा समीप के मोलाहेड़ा ग्राम स्थित राजेश मोटर्स पर प्रबंधक पद पर कार्यरत है। वह एक्सचेंज रोड़ पर बाइक खड़ी करके दूध लेने चला गया और कुछ ही मिनट बाद वापस आकर देखा तो मोटरसाईकिल चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने पीडि़त रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
2025-01-10
q4ad6k
gd2e05
y5hkcp
kom9kx
xk7xk9
z3vixr
cska46
4otwjb