कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के डाबला रोड़ स्थित न्यू पैरागॉन सीसै स्कूल में बुधवार को विद्यालय के चेयरमैन कैलाश चंद सैनी के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सैनी ने कहा कि भारतीय समाज में बालिकाओं के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल भारत में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई थी, क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा था कि एक महिला देश की प्रधानमंत्री बन गई थी, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव था। बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य देश के लोगों की चेतना को बढ़ाकर समाज में बालिकाओं को नए अवसर प्रदान करना है। इस दौरान बालिकाओं के साथ केक काटा गया। कार्यक्रम में एमडी लेखराज सैनी, उप प्राचार्य राजेंद्र यादव, डा.हेमंत सैनी, एचओडी पूजा सैनी, कृष्ण कुमार, सुरेशचंद, भवानी टेलर, विष्णु यादव, कमल कुमार, सतवीर, मुकेश कुमार व अशोक सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
2024-01-24