कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय के स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तराद्र्ध के विद्यार्थियों को प्रवेश नवीनीकरण एवं फीस जमा करवाने का अन्तिम अवसर दिया गया है। प्राचार्य डा.सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तराद्र्ध में नियमित विद्यार्थी, जिन्होंने अभी तक फीस जमा नहीं करवाई है। ऐसे विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर प्रवेश नवीनीकरण हेतु दस्तावेज सत्यापन करवाएं तथा ई-मित्र पर फीस जमा करवाएं। इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है।
2024-01-24
2y375n
9gs7z3
4qv0w4
j5x7se
1d29o4
4iyhz3