कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
10वीं राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बैटमिंटन खिलाड़ी विष्णु कुमार मीणा का चयन हुआ है। यहां तहसील कार्यालय में वाहन चालक पद पर कार्यरत विष्णु कुमार 27 से 29 जनवरी तक झालावाड़ में जिला कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त असलम शेर खान ने एक आदेश जारी किया है।
2024-01-24
6ou6fn
yec7q5
v3roop
2u6yb8
e67tqj