KOTPUTLI-BEHROR: नहीं मिला चोरी का पूरा सामान, निष्पक्ष जांच की मांग

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के लाडाकाबास निवासी प्रकाश गुर्जर ने प्रागपुरा थाना पुलिस पर चोरी के संपूर्ण जेवर बरामद नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसपी राजन दुष्यंत के नाम एक ज्ञापन उच्च अधिकारी को सौंपा है। प्रकाश ने बताया कि 20 मई की रात करीब 1 बजे उसकी मां घर में सो रही थी, तभी अज्ञात चोर घर में घुसे और नाक की सोने की नथ व गले का ताबीज चुराकर फरार हो गए। नींद खुलने पर परिजनों ने पीछा किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अगले दिन सुबह 21 मई को चोरी हुए ताबीजों की छह फोटो प्रकाश को भेजी गई, जिनमें से एक की पहचान उसने की। शाम को थाने जाकर मुलाकात करने पर उसे बताया गया कि उसका माल बरामद हो गया है और थानाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं है। प्रकाश ने बताया कि बार-बार थाने पर बुलाने की बजाय कहा गया कि माल मिल जाएगा, लेकिन चोरी की घटना के 10 दिन बाद भी नाक की नथ वापस नहीं मिली। जब अखबार के माध्यम से पता चला कि चोरी के आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, तो परिवार थाने गया, जहां उन्हें बताया गया कि नाक की नथ बरामद नहीं हुई, और उनके दावे को ही संदेह के घेरे में रखा गया। प्रकाश गुर्जर ने चोरी हुए संपूर्ण जेवर की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *