KOTPUTLI-BEHROR: प्रतिभाओं का सम्मान, विजयी रैली में गूंजा जश्न

KOTPUTLI-BEHROR: प्रतिभाओं का सम्मान, विजयी रैली में गूंजा जश्न

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के शिव सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल परिसर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण में प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। समारोह के पश्चात एक भव्य विजयी रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीनदयाल गौड़, अध्यक्ष सुंदरलाल शर्मा, निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि विकास जांगल व पत्रकार अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 44 छात्रों तथा 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 45 छात्रों को सम्मानित किया गया। मोनू गुर्जर पुत्र हेतराम गुर्जर 95 प्रतिशत, दीपक मीना पुत्र मनोज मीना 94.50 तथा प्राची यादव पुत्री राजेश यादव 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत को देते हुए कहा कि अनुशासित और संस्कारयुक्त शिक्षा ही श्रेष्ठ परिणाम का आधार है। अभिभावकों ने भी सभी विषय अध्यापकों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। संचालन महेंद्र शर्मा ने किया, जबकि सह-निदेशक हृदेश शर्मा व डा.धनेश गौड़ ने अतिथियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। अंत में निकाली गई विजयी रैली में छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *