दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विराटनगर के भीमसेन पहाड़ी क्षेत्र में रविवार को उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक पैंथर अचानक 20 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। ऑपरेशन बेहद संवेदनशील और जटिल था, क्योंकि किसी भी गलती से पैंथर को चोट लग सकती थी। टीम ने सीढ़ी और मजबूत रस्सियों की मदद से कुएं में व्यवस्था की, जिससे पैंथर स्वत: बाहर निकल सके। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर सुरक्षित रुप से कुएं से बाहर निकल आया। राहत की बात यह रही कि उसे कोई चोट नहीं आई और वह अपने आप पास के पहाड़ी वन क्षेत्र की ओर चला गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे किसी भी वन्यजीव से जुड़े हादसे में डरने के बजाय तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई कर जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा और जागरुकता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
i25yjj