KOTPUTLI-BEHROR: अंबेडकर विचार मंच की नई टीम का गठन

KOTPUTLI-BEHROR: अंबेडकर विचार मंच की नई टीम का गठन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
डा.भीमराव अंबेडकर विचार मंच समिति की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष पूरण सिंह की अध्यक्षता में डा.अंबेडकर छात्रावास रामसिंहपुरा में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन करना था, जिसमें समाजसेवा के प्रति समर्पित कई नए चेहरे सामने आए। बैठक में आरएस झांझरिया को मुख्य संरक्षक तथा मीना कुमारी, रतिराम जिलोवा और बुधराम को संरक्षक नियुक्त किया गया। जगदीश मेघवाल को अध्यक्ष और बदलूराम व राजेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। दुलीचंद आर्य को सचिव, राजेंद्र तौंदवाल को संगठन सचिव, बंशीधर लूनीवाल को कोषाध्यक्ष तथा राजेश बायला को सह कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा चिरंजीलाल आर्य को छात्रावास अधीक्षक व उमेश आर्य को सह अधीक्षक बनाया गया। रामनिवास खारडिया पार्षद, सुभाष चंद आर्य सांस्कृतिक सचिव, हरिपाल वर्मा वरिष्ठ जनसंपर्क सचिव और मदलाल वर्मा जनसंपर्क सचिव की नियुक्ति भी की गई। परामर्श मंडल में एडवोकेट सुबेसिंह मोरोडिया, सतीश हाडिया, भगवान सहाय धानका, श्रीराम बाबूजी, ख्यालीराम बुनकर, नेमीचंद सिरोहीवाल और ओमप्रकाश वर्मा को शामिल किया गया है। इस अवसर पर सिद्धार्थ आर्य, रोहतास तरियाला, छोटूराम सामरिया मेघवाल समिति अध्यक्ष, डा.सुगनचंद, मुकेश कुमार धानका, सुनील कुमार जीलोवा, मदनलाल वर्मा पूर्व नायब तहसीलदार, ओमप्रकाश बुनकर व किशोरीलाल सोंठवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सामाजिक एकता, शिक्षा, और जागरुकता बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *