KOTPUTLI-BEHROR: कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण, किया सम्मान

KOTPUTLI-BEHROR: कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण, किया सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली ब्लाक सीएमएचओ कार्यालय परिसर में बुधवार को जहां टीबी संक्रमण की रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का ब्लाक स्तर पर सम्मान भी किया गया। ब्लाक सीएमएचओ डा.बिजेय यादव की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेट लीड पूनम अरोड़ा, जिला सुपरवाइजर ज्योति शर्मा, ब्लॉक सुपरवाइजर सोनू मेहरा ने कार्मिकों को प्रशिक्षित किया और बताया कि लगातार 15 से 20 दिन तक खांसी चलने एवं बुखार होने पर जांच करानी चाहिए। अगर परिवार में किसी सदस्य को टीबी के लक्षण मिलते हैं तो परिवार के अन्य सदस्यों को भी जांच करानी चाहिए। टीबी की रोकथाम के लिए मरीज को अस्पताल लाकर उसे दवा का पूरा कोर्स दिलाएं। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कार्मिको को टीबी रोग एवं टीबी संक्रमण के लिए निर्धारित पीएमटीपीएटी गाईडलाईन की जानकारी दी। प्रशिक्षण में डा.पवन कुमार सैनी, डा.अनिल यादव, डा.दिलीप पंवार, डा.रोहित चौधरी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर सम्मान कार्यक्रम में ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर ब्लाक सीएमएचओ डा.बिजेय यादव ने डा.सुरेन्द्र चौधरी, डा.रोहित चौधरी, कमल शर्मा, लालचन्द यादव, महेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप कुमार जांगिड, विकास शर्मा, विक्रम वर्मा, रामचन्द्र यादव, सुमनलता गुप्ता, श्रीमति साली थोमस, सुमनलता, सुशीला यादव, संजय यादव, सुरेश सैनी, नरेश रावत, राजेश चौधरी, धर्मपाल यादव, संजय वर्मा, देवेन्द्र स्वामी, रमेश चन्द शर्मा, सत्यनारायण यादव, सोनू मेहरा, खमोशी देवी, रचना देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, श्रीमती सुनिता, शर्मिला आर्य, खेमलता शर्मा, अनीता, रेखा देवी, हंसा देवी, कविता देवी एवं श्रीमति किरण कुमावत को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *