कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
बारां जिले में एक शिक्षिका के साथ हुए दुव्यर्वहार को लेकर मेघवाल विकास समिति, कोटपूतली ने मुख्यमंत्री के नाम गुरुवार को एसडीएम मुकुट सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष जगनराम बोस व तहसील अध्यक्ष छोटूराम सामरिया ने अवगत कराया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शिक्षिका हेमलता को जबरन सरस्वती की तस्वीर लगाने के लिए दबाव बनाया गया और डराते-धमकाते हुए उसके साथ दुव्र्यवहार किया गया, जहां संविधान के मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मेघवाल विकास समिति इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है। लोगों ने अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों पर ठोस कार्रवाई किए जाने व हेमलता को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की। इस दौरान रतिराम जिलोवा, ओमप्रकाश वर्मा, रामबाबू, बदलूराम आर्य, बंशीधर बडक़ोदिया, बुद्धराम आर्य, रामसिंह मैनेजर, नेतराम आर्य, मंगलूराम, ओमप्रकाश मैनेजर, हजारीलाल, जवाहर लाल वर्मा व श्रीराम आर्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-01-31