KOTPUTLI-BEHROR: कैफों में पुलिस ने डाली रेड, कई लोगों को हिरासत में लिया

KOTPUTLI-BEHROR: कैफों में पुलिस ने डाली रेड, कई लोगों को हिरासत में लिया

कैफे मालिकों में हडक़ंप, कुछ युवक छत पर कूदकर भागे
पूछताछ की तो नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर में चल रहे विभिन्न कैफे पर अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ कोटपूतली पुलिस ने एक जांच अभियान चलाया। एकाएक हुई इस कार्रवाई के बाद कैफे मालिकों में हडक़ंप मच गया। पुलिस की टीम ने शनिवार को विभिन्न कैफे पर दबिश देकर लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि कैफे में अवांछनीय गतिविधियों की शिकायत पर कोटपूतली-बहरोड़ एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर एएसपी नेमसिंह के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने विभिन्न कैफे में दबिश दी। एकाएक पुलिस ने दबिश दी तो युवक-युवतियों के हाथ-पांव फूल गए। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस के आने की भनक लगते ही कुछ युवक छत पर कूदकर भाग छूटे। पुलिस ने भी उनका पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। कैफे में मिले कुछ युवक पुलिस से ही उलझने लगे, इस पर पुलिस ने सभी युवक को थाने ले आई।

अलग-अलग केबिन बने मिले

पुलिस ने कैफे में जांच की तो सामने आया कि उनमें लकड़ी के अलग-अलग कैबिन बने हुए थे। अंदर बेहद कम और रंग-बिरंगी रोशनी थी। मौके पर आराम के लिए फोल्डिंग सोफे मिले व पानी की बोतलें थी। बताया जाता है कि यहां आने वाले युवक-युवतियां अवांछनीय गतिविधियां करते हैं और उनसे कैफे संचालकों द्वारा 200 से 300 रुपए प्रति घंटे की दर से शुल्क वसूला जाता है। यदि वे कुछ खाने-पीने की चीजें मंगाते हैं तो उसका चार्ज अलग से देना पड़ता है।

इनका कहना है…..

आसपास कोचिंग व कॉलेजों में पढऩे वाले युवक-युवतियों द्वारा भविष्य में अवांछनीय गतिविधियां पाई गई तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।– राजेन्द्र कुमार बुरडक, डीएसपी कोटपूतली।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *