KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड के पास लगे कचरा प्लांट में चोरी, केयरटेकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड के पास लगे कचरा प्लांट में चोरी, केयरटेकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पांच मोटरें सहित अनेक कीमती सामान उड़ा ले गए चोर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड के पास स्थापित कचरा संग्रहण केन्द्र से मोटी चोरी हो गई। चोर कचरा प्लांट से 5 बड़ी मोटरें सहित अनेक तरह का कीमती सामान चुरा ले गए। जानकारी के मुताबिक, कचरा संग्रहण केन्द्र पर नगर परिषद्, कोटपूतली द्वारा लिगेसी वर्क नामक कंपनी को पॉलीथिन व मिट्टी अलग-अलग करने का ठेका दिया गया है। कंपनी ने संग्रहण केन्द्र पर स्थापित प्लांट में मशीनें, मोटरें, पट्टे, फिटिंग्स, पुलिया व रोल आदि लगा रखे हैं। प्लांट के केयरटेकर सुनील कुमार जाट निवासी रोहतक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि अज्ञात चोर प्लांट से थ्री फेस की 5 बड़ी मोटरें, एक कनवेयर, 10 रोल, 5 स्पंडल बैरिंग, विद्युत केबल व एमसीबी बॉक्स आदि निकाल ले गए। कोटपूतली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *