गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकियां रहेगी विशेष आकर्षण का केंद्र
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां व इंतजाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली अनेक विभागों की झांकी के लिए झांकी बनाने के पूर्व थीम अनुमोदित कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि झांकियों में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन प्रदर्शित करने की निर्देश दिए गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों में स्वास्थ्य,महिला बाल विकास, जेवीवीएनएल,पंचायत राज ग्रामीण विकास सहित अनेक विभागों द्वारा उपलब्धियों को दर्शाती एवं जागरूकता का संदेश प्रसारित करती चलित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।
बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राजकीय एलबीएस कॉलेज कोटपुतली में किया जाएगा। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्यपाल के भाषण की प्रति, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, बेरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, एएसपी वैभव शर्मा,सहित सभी जिला अधिकारी, कॉलेज शिक्षा तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
Share :
kuybqx
frr29c
chq1to
mlrafk
j8o4l0
j8o4l0
xoq9za
lxzw1l