सफाई व्यवस्था पर सख्ती, दिए निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार चौधरी ने बुधवार को शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ नगर परिषद के एक्सईएन, जेईएन और संबंधित सफाई ठेकेदार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पुरानी सब्जी मंडी, डाबला तिराहा, अग्रसेन चौराहा, दिल्ली दरवाजा, बानसूर रोड, आजाद चौक और सिविल कोर्ट परिसर सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सफाई स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई, समयबद्ध कचरा निपटान और नालों की सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा सफाई निगरानी प्रणाली को सक्रिय रखने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसीलदार रामधन गुर्जर ने भी नागाजी की गौर और आईटीआई कॉलेज के आसपास निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में कचरा मुक्त वातावरण बनाए रखने और विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए।
ua5vtj
3n1gxc
y1tpmk
nrc82q
tdicyl
lvyfz4