विद्यार्थी परिषद अलंकरण एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता समारोह
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में छात्र परिषद अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह व प्रधानाचार्य बिंदू सांगवान के निर्देशन में संगीत वादन मार्च पास्ट के साथ हुआ। अतिथियों ने विद्यालय के 15 नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए छात्रों से लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और विद्यालय कप्तान से लेकर खेल कप्तान तथा सदन कप्तान को वैज व ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया। बिंदु सांगवान ने कहा जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए विद्यार्थी परिषद का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम में शैक्षणिक उत्कृष्टता और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों को ब्रम्हपुत्र सदन, नर्मदा सदन, कावेरी सदन व यमुना सदन में बांटा गया था। प्रत्येक सदन के अध्यक्ष अध्यापक होते हैं, जिनके निर्देशन में ये विद्यार्थी कार्य करते हैं। इन्हीं सदनों में से चयनित विद्यार्थी छात्र परिषद के सदस्य तथा कप्तान होते हैं।
कप्तानों में 12वीं कक्षा का स्कूल कैप्टन बालक गौरव सिंह तंवर, कैप्टन बालिका मुस्कान, कक्षा 11वीं के स्कूल उप कैप्टन बालक जतिन कुमार सिंह, कक्षा 10वीं के स्कूल उप कैप्टन बालिका यशिका यादव, स्पोट्र्स कैप्टन बालक नीलय बंसल व सांस्कृतिक सचिव भारत बागरी को भी सम्मानित किया गया।
Share :