निकाली आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जहां देश भर में गुस्सा है तो वहीं कोटपूतली में सर्व हिंदू समाज की ओर से संतों की अगुवाई में गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली गई। सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर विरोध जताया। करीब 3 बजे शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग एकत्र हुए। इस मौके पर मलपुरा के रिवाला धाम के महंत गणेशानंद महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू जातियों में न बंटे। एकजुट होकर बांग्लादेश की घटना से समझना होगा कि हमारी रक्षा हमें स्वयं करनी होगी। हमें आपस की बातों को भूलकर जहां कहीं भी हिंदू पर अत्याचार होता है तो उसके विरोध में हिंदू समाज को एक साथ खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज की बहन-बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। वहां के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसके अलावा हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया जा रहा है। घरों को आग लगाई जा रही है। बांग्लादेश का शासन-प्रशासन हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है। मंच पर सीताराम दास महाराज, राममनोहर दास, करण दास व विभूतिनारायण दास भी मौजूद रहे। इस दौरान चंद्रशेखर शर्मा की अगुवाई में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इसके बाद आक्रोश रैली रवाना हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में विभिन्न नारों से लिखी तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तीन सूत्री मांगों को लेकर एडीएम योगेश कुमार डागुर को एक ज्ञापन सौंपा। रैली में विहिप के जिलाध्यक्ष डा.अश्विनी गोयल, भाजपा नेता मुकेश गोयल, रामविलास सिंघल, निरंजनलाल चौधरी, लक्ष्मण प्रसाद मीणा, महावीर सिंह, महेन्द्र शर्मा, अरुण सैनी, डा.एमपी कुमावत, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, नेमीचंद हिंदू, जितेन्द्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा तो वहीं रैली के आगे-पीछे भी पुलिस जाब्ता साथ चल रहा था।