KOTPUTLI-BEHROR: खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने किया हुनर का प्रदर्शन

KOTPUTLI-BEHROR: खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने किया हुनर का प्रदर्शन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के दोनों सरकारी कॉलेजों में खेल सप्ताह का आयोजन लगातार जारी है। बुधवार को राजकीय एलबीएस कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्राचार्य डा.आरके सिंह ने कबड्डी व कुश्ती में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को खेल की शपथ दिलवाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल अधिकारी मालीराम मीणा ने बताया कि कुश्ती में 55 किलोग्राम वजन में राकेश गुर्जर, 65 किलोग्राम वजन में योगेश बावरिया विजयी रहे। कबड्डी में छात्र वर्ग में कपिल वर्मा की टीम भगत सिंह विजयी रही एवं योगेश बावरिया की टीम सुभाष चंद्र बोस उप विजेता रही। छात्रा वर्ग में प्रतिभा की टीम कल्पना चावला विजेता रही एवं आरती यादव की टीम सुनीता विलियमस उप विजेता रही। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा.उर्मिल महलावत, डा.मधु नागर, सुरेश कुमार यादव, अशोक सिंह, सज्जन सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे। इधर, राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। खेल प्रभारी डा.कमलेश यादव ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में पूजा कुमारी की कस्तूरबा बाई टीम, खो-खो में वर्षा सैनी की कर्मावती टीम विजयी रही। इस दौरान डा.भावना चौधरी, प्रो.विशम्बर दयाल, डा.उदयवीर तोषावर, मनोज कुमार सैनी, विमल कुमार यादव, जगराम गुर्जर, प्रतिभा पोसवाल, चंचल कुमारी, ओमप्रकाश कपूरिया, प्रिया खंगरावत, चंद्रप्रभा, राकेश सुण्डा, रमेश कुमार गुर्जर सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *