आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
कोटपूतली के गऊशाला रोड़ का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में एक बेरहम पिता की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी का खून खौल उठेगा। बेरहम बाप ने अपने ही दो मासूम बेटों को जान से मारने की नाकाम कोशिश की। बच्चों की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, शहर के गऊशाला रोड़ पर रहने वाली महिला काजल यहां अपनी मां के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आरोप है कि उसके पति प्रदीप नायक पुत्र कुंदनलाल निवासी नियामतपुर मोरुंड, नांगल चौधरी ने अपने ही 4 वर्षीय बेटे अजय व ढ़ाई वर्षीय बेटे विजय को जान से मारने का प्रयास किया। आरोपी ने चूहे मारने की दवा को पानी में मिलाया और उसी पानी को अपने बेटों को पिला दिया। कुछ देर बाद ही दोनों बच्चे बेहोश हो गए तो घबराए परिजन तुरंत उन्हें राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। अब दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों की मां काजल की रिपोर्ट पर उसके आरोपी पति प्रदीप नायक के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है। बताया जाता है कि पति से परेशान होकर काजल कोटपूतली किराए के मकान में रह रही चिमनपुरा ग्राम निवासी अपनी मां के पास आकर रहने लगी थी।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
to2vbt