कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
पुलिस ने लक्जरी वाहन में बैठकर अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध शराब सहित स्कार्पियो भी जब्त की है। मामला बहरोड़ सदर थाने का है। थानाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर एएसपी जगराम मीणा व डीएसपी तेजकुमार पाठक के निर्देशन में अवैध कारोबार के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम नालोता में दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति स्कार्पियो में बैठकर अवैध शराब बेचता पाया गया। पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह पुत्र रामनिवास गुर्जर निवासी केशवाना राजपूत, पनियाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद 111 पव्वे अवैध देशी शराब व 1720 रुपए की नकदी जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी स्कार्पियो भी जब्त की है। डीएसपी तेज पाठक ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।
2024-02-10