कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
गर्मी की भीषण तपन और लू के थपेड़ों से बेहाल बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए रविवार को पूतली कट के समीप स्थित श्री सैन मंदिर परिसर में परिंडा लगाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्री नारायणी सेना अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने किया, जिसके तहत मंदिर परिसर में 11 परिंडे बांधे गए, ताकि पक्षियों को दाना-पानी सुलभ हो सके। इस अवसर पर अखिल भारतीय सैन मंदिर हरसोरा धाम के प्रधान संजय सैन ने कहा कि भीषण गर्मी में हम सभी को बेजुबान पक्षियों की पीड़ा को समझना चाहिए। अभियान में बारबर यूनियन प्रधान राधेश्याम सैन, भामाशाह वैद्य श्यामलाल सैन, समिति के कोषाध्यक्ष संजय सैन, भम्भुराम सैन, सचिव राधेश्याम सैन तथा पुजारी पं.जगदीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
2025-05-18
byx1dh
zh4dpm
m3dh4p
us37xe
o89xab