कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भागवत धर्म एवं संस्कृति परिवार कोटपुतली द्वारा रामनवमी पर रविवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पूजन और ठाकुरजी के महाअभिषेक से होगी, जिसके बाद छप्पन भोग झांकी और हरिकथा का आयोजन होगा। शाम साढ़े 4 से साढ़े 6 बजे तक ठाकुरजी को पालकी में नगर भ्रमण कराया जाएगा। शोभायात्रा शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। यात्रा में भक्तगण भक्ति संगीत और कीर्तन करते हुए भाग लेंगे।
2025-04-05