जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। भाई-बहन के इस त्यौहार पर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कराने का आदेश जारी किया गया है। रक्षाबंधन के त्योहार पर सोमवार को राजस्थान की महिलाएं एवं बालिकाएं रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। छूट में वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसें शामिल नहीं है और यह छूट राज्य की सीमा तक देय होगी।
2024-08-18