चोरी हुई कार और वारदात में प्रयुक्त कैंपर भी बरामद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पिछले महीने एक कार्यालय के अंदर से चोरी हुई फॉरच्यूनर के मामले में कोटपूतली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात का पर्दाफास कर चोरी हुई फॉरच्यूनर को बरामद कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त कैंपर के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 27 जुलाई की शाम को कोटपूतली में डाबला रोड़ स्थित कृष्ण कुमार स्वामी के कार्यालय में यह वारदात हुई थी। वारदात का पर्दाफास करने के लिए एएसपी नेमसिंह के निर्देशन व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक़ के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया था।
टीम ने कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटनास्थल के आसपास व हाईवे पर मौजूद होटलों, टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और उनका विश्लेषण करते हुए तकनीकी सहायता से छानबीन की और लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दौड़ लगाते हुए एक आरोपी राकेश पुत्र जयपाल राजपूत (32) साल पाथेड़ा थाना सदर जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से न केवल चोरी हुई फॉरच्यूनर को बरामद किया है, बल्कि घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर को भी जब्त कर लिया गया है। वारदात में लिप्त दो अन्य आरोपियों आशीष उर्फ सेठी राजपूत व बिजेंद्र उर्फ बिंटू की गहनता से तलाश की जा रही है।
आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन मुकदमे
थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राकेश राजपूत के आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी जुटाई गई तो उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज पाए गए। उसके विरुद्ध हरियाणा के महेन्द्रगढ़, कनीना, रेवाड़ी के खोल, खेडक़ी दोला पुलिस थाने में अवैध शराब, चोरी, लूट जैसी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एएसआई अमरसिंह, हेड कांस्टेबल धर्मपाल, कांस्टेबल अनिल कुमार, पंकज, सतपाल, रामानंद, जितेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, मनोज, बलदेव व मोहनलाल शामिल थे।
Share :