KOTPUTLI-BEHROR: आप घर बैठे ही मोबाइल एप से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

KOTPUTLI-BEHROR: आप घर बैठे ही मोबाइल एप से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

रजिस्ट्रेशन पर मिलेगा पांच लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले का कोई भी नागरिक घर बैठे ही योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता है। सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के शहरी व ग्रामीण पात्र परिवार ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं, लेकिन आप घर बैठे ही मोबाइल ऐप के जरिए योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैन ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011के पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान कार्य किया जा रहा है। आमजन स्वयं घर बैठे योजना में मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं एवं जरूरत पड़ने पर कैशलैस चिकित्सा लाभ ले सकते हैं।

ई-केवाईसी की प्रक्रिया

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पीएमजेएवाय एप डाउनलोड करें।
डाउनलोड होने के बाद पीएमजेएवाय एप ओपन करके लॉगिन पर क्लिक करें।
इसके उपरांत बैनिफिशयरी पर क्लिक करें एवं अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर वैरीफाई पर क्लिक करें। वैरीफाई करने के बाद मोबाइल में आए ओटीपी को दर्ज करें एवं मोबाइल स्क्रीन के नीचे लिखा कैपचा भी भरें।

इसके बाद स्क्रीन में आई निम्न जानकारी दर्ज करें

आप किस राज्य से हैं। पीएमजेएवाई लिखें। सर्च बाए में सिलेक्ट करें कि आप किस पहचान कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं। आप किस जिले से हैं। पहचान कार्ड का नम्बर लिखें एवं सर्च पर क्लिक करें। यदि आप इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं है, तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा। और यदि आप सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 में सूचीबद्ध हैं, तो ही आप अगली स्क्रीन पर जाएंगे। अगली स्क्रीन पर आपके पहचान कार्ड में पंजीकृत आपके परिवार के समस्त सदस्यों का नाम आ जाएगा। इनमें जिस भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, उन्हें नारंगी रंग में लिखा गया है। उसके सामने लिखे हुए ई-केवाईसी पर क्लिक करें। उसके बाद ऑथोराइजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए आपके आधार नम्बर को सत्यापित करें।
प्रर्दशित हुई नई स्क्रीन के नीचे सहमति दें अथवा एग्री को क्लिक कर नीचे ओके अथवा अनुमति दें पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर आधार सत्यापित हो जाने पर हरे रंग का राइट टिक लग जाएगा। इसके नीचे लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं उसके बाद लाभार्थी मोबाइल ओटीपी लिखें एवं ओके करें। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाणिकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है। कार्ड बनाने के लिए आगे बढ़ें। इसके बाद ई-केवाईसी पृष्ठ आएगा, जिस पर आपकी समस्त जानकारी प्रर्दशित होगी। इस स्क्रीन के नीचे आधार ओटीपी पर क्लिक करें एवं नीचे दिए गए आधार नम्बर को पुनः सत्यापित करें एवं ओके अथवा एग्री बटन को दबाएं। प्रर्दशित हुई नई स्क्रीन के नीचे हां, मुझे स्वीकार है पर क्लिक कर नीचे ओके अथवा अनुमति दें पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर आधार सत्यापित हो जाने पर हरे रंग का राइट टिक लग जाएगा। इसके नीचे लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं उसके बाद लाभार्थी मोबाइल ओटीपी लिखें एवं ओके करें। इसके उपरांत ई-केवाईसी पृष्ठ आएगा, जहां आपके मोबाइल से एक तस्वीर लेनी होगी। इसके बाद आपसे संबंधी कुछ अतिरिक्त जानकारी सामने बनाए कॉलम में लिखनी होगी। जैसे नाम, मुखिया से संबंध, जन्म वर्ष, पिनकोड, राज्य, जिला, ग्रामीण अथवा शहरी, उपजिला एवं गांव या वार्ड का चयन करना होगा। सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– आपका ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है।
– आपके नाम पहले नारंगी रंग में था, जो ई-केवाईसी होने के बाद हरे रंग में हो चुका होगा।
– इसके 15-20 मिनट बाद आप अपने नाम के आगे लिखे आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के स्वास्थ्य लाभ

प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार का लाभ मिलेगा। योजना में पंजीकृत परिवार को देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा रहेगी। भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। योजना में 23 प्रकार की चिकित्सा विशेषताओं के तहत 1,350 पैकेज पेश किए गए हैं, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। सामान्य सर्जरी के तहत 253 पैकेज पेश किए गए हैं जबकि 161 पैकेज यूरोलॉजी के तहत पेश किए गए। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा ,रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, निःसंतान, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का निशुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *